हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। आने वाले समय में प्रदेश के हर जिले में कोई न कोई सरकारी अथवा निजी मेडिकल कॉलेज होगा।
सीएम ने शनिवार को रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि
निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के मसले पर भारतीय चिकित्सा परिषद से बातचीत की जाएगी। मेडिकल शिक्षा को प्रोत्साहन देकर राज्य सरकार बड़ी संख्या में डॉक्टरों को तैयार करना चाहती है। इससे प्रदेश में डाक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने अब तक लगभग 100 चिकित्सकों की नई नियुक्तियां भी की हैं। प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में जरूरत के अनुसार 112 डॉक्टरों को लगाया गया है और 100 नए डॉक्टरों की भर्ती की जारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 के दौरान 100 नए अस्पताल भवनों, 12 नए सामुदायिक केंद्रों और 12 ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण किया जाएगा।
Are u looking For a Job Click Here: http://vacancydekho.blogspot.in/
For Education departments News Updates:- http://haryanaschool.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment