Sunday 28 June 2015

अंबाला में कंप्यूटर टीचर्स ने दिया धरना

नौकरी से हटाए गए कंप्यूटर टीचर्स ने मंगलवार को अंबाला में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के घर के बाहर प्रदर्शन किया। नौकरी बहाली की मांग कर रहे टीचर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार पर वायदा खिलाफी के आरोप लगाए।
कंप्यूटर टीचर यूनियन के प्रधान बलराम धीमान ने कहा कि मांगे न माने जाने तक कम्प्यूटर टीचर स्वास्थ्य मंत्री के घर डेरा लगाकर बैठेंगे।


प्रदर्शनकारी टीचरों ने विज से मिलने की काफी कोशिश की, लेकिन कैबिनेट मंत्री के घर पर न होने से टीचर सड़क पर ही धरना लगाकर बैठ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि वे अनिल विज के आवास से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करेगी।
'पिछली सरकार की गलती' : वहीं, इस बारे में अनिल विज ने एनबीटी को बताया कि यह सब पूर्व की हुड्डा सरकार की करनी का फल है। पिछली सरकार की गलतियों को अब बीजेपी सरकार भुगत रही हैं। विज ने कहा कि वह जरूरी काम से बाहर हैं और अंबाला आकर टीचरों की गुहार सुनेंगे।
http://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/ambala/teachers-also-encompass-computer-in-ambala/articleshow/47788881.cms


Are u looking For a Job  Click Here:          http://vacancydekho.blogspot.in/


For Education departments News Updates:-      http://haryanaschool.blogspot.in/





No comments:

Post a Comment

Popular Posts