Tuesday, 14 July 2015
Extension for Private School for fulfill the Norms....
Extension for Private School for fulfill the Norms....
One year time period given to private schools for fulfill the Norms....
http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/Notice_14072015.pdf
हाई कोर्ट के फैसले के बावजूद, स्कूलों में लगाए ताले
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि निष्कासित शिक्षकों के समर्थन में खाप पंचायतों को प्रदर्शन करने से रोके, लेकिन राज्य सरकार ऐसा करने में नाकाम रही। खाप पंचायत और फतेहाबाद जिले की सामेन गांव के बाशिंदों ने मंगलवार को तीन सरकारी स्कूलों के दरवाजों पर ताला टांग दिया | लोगों ने सरकारी विरोधी नारे लगाते हुए मांग की निकाले गए टीचर्स की बहाली के लिए एक बार फिर बातचीत की जाए।
Monday, 13 July 2015
List of Holidays for year 2015
Holidays for the year 2015
Click here to download:-
https://drive.google.com/file/d/0B2n3Nwq2dWBfWmdFVk1JZW9jLUk/view?usp=sharing
PRT 2013 Result
In pursuant to the orders of Hon'ble Punjab & Haryana High Court Chandigarh dated:29-04-2015
passed in CWP No.346 Of 2013-Antim Kumari V/S State of Haryana and others and other
connected matters, Haryana Staff Selection Commission has finalized the result for the post
of Primary Teachers (PRT) Cat. No. 01(Rest Of Mewat),Against Advertisement No.2/2012 of
the candidates who have obtained marks equivalent to or more than the cut off marks of their
respective categories.The result has been shown roll number wise and category wise and the
marks secured by the last selected candidate in each category have been shown in bracket.
Click here for Details:-
http://www.hssc.gov.in/writereaddata/Results/133_1_1_result.pdf
Click here for Details:-
http://www.hssc.gov.in/writereaddata/Results/133_1_1_result.pdf
Computer Faculty Salary Letter
Regarding pending salary of Computer Faculty deployed through the private Service Providers in Govt. High/ Sr. Sec. Schools
CLick here for Complete Details:-
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/Notice_ICT_13072015.pdf
Labels:
Computer Teacher,
DSE News,
News,
Whats New
Promotion Cases for Clerk
Click here for Complete details:-
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/Notice_Clerk_Assistant_13_07_2015.pdf
Saturday, 11 July 2015
Inter Distic Transfer Policy
शिक्षकों के होंगे अंतर जिला तबादले
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा में अब मौलिक शिक्षा विभाग में मुख्याध्यापकों, प्राथमिक शिक्षकों और सीएंडवी अध्यापकों के अंतर जिला तबादले हो सकेंगे। सरकार ने अंतर जिला स्थानांतरण नीति का प्रारूप तैयार कर लिया है। शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारियों से 15 दिन में नीति पर आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। अभी तक विभाग में नियमित आधार पर कार्यरत जिला संवर्ग के शिक्षकों, मुख्याध्यापकों, प्राथमिक शिक्षकों व सीएंडवी को सामान्य तबादले के तहत जिले से बाहर नहीं भेजा जा सकता था। इससे शिक्षकों को परिस्थितियों के कारण बड़ी कठिनाई हो रही थी।1शिक्षकों की दिक्कतों और लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए अंतर जिला स्थानांतरण नीति तैयार की गई है। नीति को अंतिम रूप देने के बाद निर्धारित मापदंडों के अनुसार शिक्षकों के ट्रांसफर जिलों से बाहर भी किए जाएंगे। चूंकि अभी बड़ी संख्या में शिक्षक शुरू में आवंटित जिलों में ही सेवाएं दे रहे हैं। ये उनके गृह जिले नहीं हैं, इससे उन्हें
Labels:
News
गेस्ट टीचरों की याचिका खारिज, खापों पर हाईकोर्ट सख्त ।
सरप्लसगेस्ट टीचरों को नौकरी से हटाने के फैसले के खिलाफ दायर अपील को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। साथ ही बर्खास्त गेस्ट टीचरों के समर्थन में आई खापों के रवैये पर भी संज्ञान लेकर सरकार को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार खापों से निपटने के लिए तैयार रहे, यदि ऐसा नहीं किया गया तो जान-माल की हानि होने पर तो दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हाईकोर्ट ने प्रदेश के गृह सचिव और डीजीपी को निर्देश दिए कि प्रारंभिक स्तर पर ही धरना प्रदर्शनों से निपटने के लिए तैयार रहें। आवश्यकता पड़े तो धारा 144 लगाकर धरना प्रदर्शन रोके जाएं। उल्लेखनीय है कि कई खापों ने 13 जुलाई से गेस्ट टीचरों के समर्थन में स्कूलों पर ताले जड़ने का ऐलान कर रखा है।
Labels:
News
Preparation of seniority list of Headmasters, High School as it stood on 01.6.2015
The seniority list of Headmasters, High School as it stood on 01.6.2015 is to be finalized urgently. The tentative seniority list available on website of the Department may be brought to the notice of all concerned officers/ Principals/ Headmasters. In case any discrepancy is noticed in the seniority list, the concerned officers/ Principals/ Headmasters should submit their representations/ objections with attested/ authenticated documentary proof in support of their averments through the District Education Officers concerned by 15.7.2015 positively. No representation/ objection shall be entertained after 15.7.2015. The District Education Officers concerned will submit all the representations/ objections so received in one lot to office alongwith the detailed particulars in
Labels:
DSE News
School locked because of teachers
धनखेड़ी गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में शिक्षकों की आपसी गुटबाजी परेशान होकर गांव के लोगों ने शुक्रवार सुबह स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इसकी जानकारी मिलते ही उचाना खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी धर्मबीर सिंह मौके पर पहुंच गए और बात करके ताला खुलवाया।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब धनखेड़ी गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में अध्यापकों की आपसी खींचतान के चलते जिला प्रशासन
Labels:
News
Thursday, 9 July 2015
B Ed Haryana Admission
Online availability of Prospectus, online Registration, acceptance of Applications, Deposition of Registration as well as counselling fee of 1000/- (for General category candidates) and 625/- (for SC/BC/PWD candidate of Haryana only and filling of choices).
Click here for complete details
http://hbed2015.in/HryBEd_OnlineAddmissionSchedule.aspx
अर्धनग्न होकर गेस्ट टीचर्स का प्रदर्शन
सीएम सिटी करनाल और यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स ने गुरुवार को सड़कों पर जमकर बबाल काटा। टीचर्स करनाल में नारेबाजी करते हुए कर्ण पार्क में मीटिंग करने के बाद ठंडी सड़क पर मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस का घेराव करने के लिए निकल पडे। अर्ध नग्न अवस्था में प्रदर्शन करते हुए जा रहे प्रदर्शनकरी गेस्ट टीचर्स को करनाल पुलिस ने आंबेडकर चौक पर रोक लिया। बडी संख्या में तैनात पुलिस बल ने चौतरफा घेराबंदी कर रखी थी।
प्रदर्शनकारियों गेस्ट
Labels:
News
Wednesday, 8 July 2015
Tuesday, 7 July 2015
गेस्ट टीचर्स नहीं हटेंगे: खाप
गेस्ट टीचरों तो हटाए जाने के खिलाफ खाप पंचायतें खुलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आ गई हैं। सोमवार को जींद की महापंचायत में खाप ने ऐेलान किया कि वे किसी भी कीमत पर गेस्ट टीचरों को हटने नहीं देंगे। महापंचायत में कहा गया कि प्रदेश सरकार 13 जुलाई तक हटाए गए गेस्ट टीचरों को बहाल करें अन्यथा 14 जुलाई को प्रदेशभर में स्कूलों पर ताले लगा दिए जाएंगे। खाप नेताओं ने कहा कि चाहे जाम लगाने पड़े या रेल रोकनी पड़े, लेकिन गेस्ट टीचरों को बेरोजगार नहीं होने देंगे।
Labels:
News
Sunday, 5 July 2015
Clarification Regarding APAR 2015.....
Click Here for Complete detailed advertisement...
http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/NoticeAPAR_01072014.pdf
Labels:
DSE News,
News,
Schools Activities
Saturday, 4 July 2015
Friday, 3 July 2015
गेस्ट टीचरों के लिए खाप की बैठक
गेस्ट टीचरों के खंड प्रधान आजाद सिंह के नेतृत्व में टीचरों के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को सर्व जाट खाप पंचायत का समर्थन मांगा। इस संबंध में दोनों पक्षों में काफी विचार-विमर्श हुआ और फैसला लिया गया कि 6 जुलाई को जाट धर्मशाला में सर्व जातीय जाट खाप पंचायतों की बैठक होगी और टीचरों के समर्थन में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में सभी जातियों के खाप प्रतिनिधि भाग लेंगे।
आजाद सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि गेस्ट टीचर करीब 10 वर्षों से नौकरी पर लगे थे और उन्होंने सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारा है। पिछली सरकार ने
Labels:
News
Thursday, 2 July 2015
LA salary Letter .....
Please read it , for LA salary
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/Laclarificationletter_01072015.pdf
Labels:
DSE News
Guideline regarding CWSN students (admission and examination/''evaluation)
Guideline regarding CWSN students (admission and examination/''evaluation)
.. Click here
http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/IEDSS/Guidelinesregardingadmission02072015.pdf
मिड-डे-मील में मिली छिपकली
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिला के गांव बोड़ला के राजकीय स्कूल में विद्यार्थियों को परोसे गए मिड-डे-मील में छिपकली मिलने से स्कूल में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर टाटका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने मौके से नमूने एकत्रित कर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाए। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने भी कार्रवाई शुरु कर दी। हालांकि स्वास्थ्य जांच के बाद सभी बच्चे ठीक बताए जा रहे है। बुधवार की दोपहर बोडला के राजकीय सरकारी स्कूल में इस्कान कंपनी द्वारा मिड-डे-मील में दलिया परोसा गया। करीब 60 बच्चों को दलिया परोसा गया। इसमें से स्कूल की 7वीं कक्षा की एक छात्रा मुस्कान दलिया को अपने साथ अपने घर पर ले गई। मुस्कान के घर पर उसके पिता रमेश कुमार ने भी उसके साथ दलिया को खाया। मुस्कान के पिता रमेश कुमार जब दलिया को अपनी मां को देने लगे तो उनकी नजर दलिया में पड़ी मृत छिपकली पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फूड इंचार्ज देवीदयाल को दी। देवीदयाल ने इस बारे उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धीरज मलिक भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची टाटका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम से डा. विरेंद्र व डा. सतिंद्र कुमार ने सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाए। जब इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य से बातचीत की गई तो उन्होंने स्वीकारा की बोडला के राजकीय मिडल स्कूल में परोसे गए दलिया में छिपकली मिली है। उन्होंने कहा कि मुस्कान के खाने में छिपकली मिलने पर मुस्कान व उसके पिता रमेश कुमार की स्वास्थ्य टीम द्वारा जांच की गई है और वे स्वस्थ है।
Labels:
News
बंपर जॉब आ रही हैं हरियाणा में
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार में जल्द ही 50,000 खाली पदों को भरने का ऐलान किया है। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग जल्द ही प्रोसेस शुरु करेगा। इसके अलावा पुलिस विभाग में पहले फेज में 7,200 पदों तथा दूसरे में 6,000 पदों के लिए विज्ञापन शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। साथ ही क्लास फोर के 15,000 पदों को जिलावार भरा जाएगा।
यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी। उन्होंने कहा कि भर्ती पारदर्शी और योग्यता के आधार पर हो इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। भर्ती एजेंसियों की भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को पूर्ण रूप से गोपनीय बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 12,620 पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं जबकि 24,000 से अधिक पदों के लिए मांग पत्र भर्ती एजेंसियों को भेजे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार गलत तरीके से स्वीकृत पदों के कर्मचारियों की भर्ती करती रही।
उन्होंने कहा कि सरकार की गेस्ट टीचरों के साथ पूरी सहानूभुति है और उन्हें रोजगार में बनाए रखने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। हाल में टीचरों के विज्ञापित किए गए 8,793 पदों में गेस्ट टीचरों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का फैसला किया है, साथ ही अनुभव के आधार पर अधिकतम 8 प्रतिशत अंकों का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की गेस्ट टीचरों के साथ पूरी सहानूभुति है और उन्हें रोजगार में बनाए रखने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। हाल में टीचरों के विज्ञापित किए गए 8,793 पदों में गेस्ट टीचरों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का फैसला किया है, साथ ही अनुभव के आधार पर अधिकतम 8 प्रतिशत अंकों का लाभ दिया जाएगा।
एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति में भी माइक्रो, स्मॉल व मीडियम स्केल की इंडस्ट्री में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पहल की गई है। इससे संसाधनों के साथ-साथ प्रदेश में औद्योगिक उत्पादन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हम एक लाख से अधिक युवाओं के लिए रोजगार दे सकेंगे। सहकारी मिलों पर उन्होंने कहा कि चीनी मिलों को 290 करोड़ रुपये गन्ने के भुगतान के लिए जारी किए गए हैं। यमुनानगर की प्राइवेट चीनी मिल के लिए भी राशि जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति में भी माइक्रो, स्मॉल व मीडियम स्केल की इंडस्ट्री में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पहल की गई है। इससे संसाधनों के साथ-साथ प्रदेश में औद्योगिक उत्पादन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हम एक लाख से अधिक युवाओं के लिए रोजगार दे सकेंगे। सहकारी मिलों पर उन्होंने कहा कि चीनी मिलों को 290 करोड़ रुपये गन्ने के भुगतान के लिए जारी किए गए हैं। यमुनानगर की प्राइवेट चीनी मिल के लिए भी राशि जारी की गई है।
Labels:
News
Wednesday, 1 July 2015
Board Biwani Exam Forms for session 2015-16
Please read all the details below regarding the Board exams form for session 2015-16...
Instruction Here
http://bseh.org.in/pdf/170615b.pdf
User Manual
https://drive.google.com/file/d/0Bza0YgRsEOx2NWtQQkZkdTVhMjQ/view
Apply Here
https://bseh.digiuniv.com/welcome.aspx
Labels:
BSEH,
Schools Activities
Enrolment 2015-16 Session Class 10th and 12 th
Please read complete instruction ... click on link below....
Last date:- 10-17-16
http://bseh.org.in/pdf/250615a.pdf
Labels:
BSEH,
Schools Activities
Board Result of School wise for 2014-15
Board Result of School wise for 2014-15 session ... Only Secondary
https://drive.google.com/file/d/0B2n3Nwq2dWBfWHdBel9aN2RmdUU/view?usp=sharing
Labels:
BSEH,
Students Activities
Secondary Result Subject Wise ....
Secondary Result Subject Wise 2014-15....
https://drive.google.com/file/d/0B2n3Nwq2dWBfTXJzYnlza3pLcTA/view?usp=sharing
Labels:
BSEH,
Teachers Activities
JBT Teachers- लाठीचार्ज के बाद नौकरी का आश्वासन
आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले हरियाणा के नव चयनित जेबीटी टीचरों को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने बेकाबू प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। घटना में कुछ टीचरों के घायल होने की सूचना है।
तनावपूर्ण स्थिति की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने टीचरों से बात कर 31 जुलाई तक उनके जॉइनिंग लेटर जारी कर नौकरी दिए जाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद टीचर शांत हुए और जाम खोलते हुए वापस धरना स्थल पर पहुंच गए।
टीचरों ने साफ किया है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
टीचरों ने साफ किया है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
Labels:
News
Subscribe to:
Posts (Atom)
Popular Posts
-
Keeping in view the requests from many schools regarding edit facility to change DOB and Admission No. on MIS Portal. It is informed...
-
Regarding pending salary of Computer Faculty deployed through the private Service Providers in Govt. High/ Sr. Sec. Schools Letter...
-
Click Here for Complete details:-\ http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/Duty_Notice_18082015.pdf