कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिला के गांव बोड़ला के राजकीय स्कूल में विद्यार्थियों को परोसे गए मिड-डे-मील में छिपकली मिलने से स्कूल में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर टाटका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने मौके से नमूने एकत्रित कर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाए। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने भी कार्रवाई शुरु कर दी। हालांकि स्वास्थ्य जांच के बाद सभी बच्चे ठीक बताए जा रहे है। बुधवार की दोपहर बोडला के राजकीय सरकारी स्कूल में इस्कान कंपनी द्वारा मिड-डे-मील में दलिया परोसा गया। करीब 60 बच्चों को दलिया परोसा गया। इसमें से स्कूल की 7वीं कक्षा की एक छात्रा मुस्कान दलिया को अपने साथ अपने घर पर ले गई। मुस्कान के घर पर उसके पिता रमेश कुमार ने भी उसके साथ दलिया को खाया। मुस्कान के पिता रमेश कुमार जब दलिया को अपनी मां को देने लगे तो उनकी नजर दलिया में पड़ी मृत छिपकली पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फूड इंचार्ज देवीदयाल को दी। देवीदयाल ने इस बारे उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धीरज मलिक भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची टाटका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम से डा. विरेंद्र व डा. सतिंद्र कुमार ने सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाए। जब इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य से बातचीत की गई तो उन्होंने स्वीकारा की बोडला के राजकीय मिडल स्कूल में परोसे गए दलिया में छिपकली मिली है। उन्होंने कहा कि मुस्कान के खाने में छिपकली मिलने पर मुस्कान व उसके पिता रमेश कुमार की स्वास्थ्य टीम द्वारा जांच की गई है और वे स्वस्थ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
Keeping in view the requests from many schools regarding edit facility to change DOB and Admission No. on MIS Portal. It is informed...
-
Regarding pending salary of Computer Faculty deployed through the private Service Providers in Govt. High/ Sr. Sec. Schools Letter...
-
Click Here for Complete details:-\ http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/Duty_Notice_18082015.pdf
No comments:
Post a Comment