आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले हरियाणा के नव चयनित जेबीटी टीचरों को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने बेकाबू प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। घटना में कुछ टीचरों के घायल होने की सूचना है।
तनावपूर्ण स्थिति की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने टीचरों से बात कर 31 जुलाई तक उनके जॉइनिंग लेटर जारी कर नौकरी दिए जाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद टीचर शांत हुए और जाम खोलते हुए वापस धरना स्थल पर पहुंच गए।
टीचरों ने साफ किया है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
टीचरों ने साफ किया है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment