Friday 3 July 2015

गेस्ट टीचरों के लिए खाप की बैठक

गेस्ट टीचरों के खंड प्रधान आजाद सिंह के नेतृत्व में टीचरों के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को सर्व जाट खाप पंचायत का समर्थन मांगा। इस संबंध में दोनों पक्षों में काफी विचार-विमर्श हुआ और फैसला लिया गया कि 6 जुलाई को जाट धर्मशाला में सर्व जातीय जाट खाप पंचायतों की बैठक होगी और टीचरों के समर्थन में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में सभी जातियों के खाप प्रतिनिधि भाग लेंगे।
आजाद सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि गेस्ट टीचर करीब 10 वर्षों से नौकरी पर लगे थे और उन्होंने सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारा है। पिछली सरकार ने
राजनीति की मंशा से उनके साथ विश्वासघात किया और मौजूदा सरकार भी मुकर गई और उन्हें सरप्लस बताकर नौकरी से हटा दिया।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उन्हें नौकरी पर नहीं लिया तो वे धर्म परिवर्तन व आत्मदाह जैसे अहम फैसले भी ले सकते हैं।
ग्रामीणों का मिला समर्थन
गांव दबलैन के ग्रामीणों ने गेस्ट टीचरों को हटाये जाने के विरोध में स्कूल पर ताला जड़ दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने ताला खोल दिया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय और राजकीय हाई स्कूल हैं। इसमें काफी समय से 5 गेस्ट टीचर उनके बच्चों को पढ़ा रहे थे। अब उन्हें हटाने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts