Tuesday 7 July 2015

गेस्ट टीचर्स नहीं हटेंगे: खाप

गेस्ट टीचरों तो हटाए जाने के खिलाफ खाप पंचायतें खुलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आ गई हैं। सोमवार को जींद की महापंचायत में खाप ने ऐेलान किया कि वे किसी भी कीमत पर गेस्ट टीचरों को हटने नहीं देंगे। महापंचायत में कहा गया कि प्रदेश सरकार 13 जुलाई तक हटाए गए गेस्ट टीचरों को बहाल करें अन्यथा 14 जुलाई को प्रदेशभर में स्कूलों पर ताले लगा दिए जाएंगे। खाप नेताओं ने कहा कि चाहे जाम लगाने पड़े या रेल रोकनी पड़े, लेकिन गेस्ट टीचरों को बेरोजगार नहीं होने देंगे।

प्रदेशभर की 82 खापों के नेताओं ने कहा कि अगर बात उनके वेतनमान या किसी और चीज की होती तो वे आंदोलन में हिस्सा नहीं लेते लेकिन बात यहां पर प्रदेश के 16 हजार परिवारों की रोजी-रोटी छीनने की है, इसलिए खापों का दायित्व बनता है कि आंदोलन को चलाएं।
सर्वजातीय सरर्वखाप में ग्राम पंचायतों व सामाजिक संगठनों का भी भारी जनसर्मथन दिखा। प्रदेश भर की कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने स्टेज से अतिथियों को सर्मथन दिया।
गेस्ट टीचर्स के आंकड़े
कुल अध्यापक-15, 900 से अधिक
हटाए जा चुके -3581
कक्षाएं नहीं ले रहे- करीब 10 हजार।
कोट
कानूनी अड़चन के चलते गेस्ट टीचरों को स्कूलों से हटाना पड़ा है, लेकिन प्रदेश सरकार ने एचटैट परीक्षा में गेस्ट टीचरों को बराबरी पर लाने के लिए उन्हें कोचिंग के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। - जवाहर सैनी, प्रदेश सचिव, बीजेपी
प्रदेश सरकार से तो अंग्रेज अच्छे थे। खापें जानती हैं कि सरकार को किस तरह झुकाना है। गेस्ट टीचरों को हटने नही दिया जाएगा - नफे सिंह नैन, प्रधान, सर्वखाप
गेस्ट टीचरों की बहाली के लिए प्रदेश सरकार को कोई हल निकालना चाहिए। खापें नहीं चाहती कि कानून-व्यवस्था खराब हो, इसलिए सरकार को समय रहते चेत जाना चाहिए। - टेक राम कंडेला, कंडेला खाप
सरकार अपने वायदों से पलट गई है। गेस्ट टीचर समाज का अंग है अगर इन्हे नियमित नहीं किया गया तो सरकार से सीधा मुकाबला होगा -सुरेश कौथ, खाप नेता
खापों ने अगर कड़ा रूख अपना लिया तो सरकार चल नहीं पाएगी। ये किसी भी वर्ग पर हो रहे अत्याचार सहन नहीं करेगी और सरकार को इसका बहुत बडा खामियाजा भुगतना पड़ेगा -सुबे सिंह, समैन खाप नेता


Are u looking For a Job  Click Here:          http://vacancydekho.blogspot.in/


For Education departments News Updates:-      http://haryanaschool.blogspot.in/


No comments:

Post a Comment

Popular Posts